UK Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में चार सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड में भी मतपत्रों और ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की पांचों सीट पर जीत प्राप्त की थी। लोकसभा चुनाव की मतगणना आठ बजे से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियों व सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। स्ट्रांग रूम को खोलते समय सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की गई।
पौड़ी जनपद की 6 विधानसभाओं के लिए पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को खोल दिया गया है। पहले पोस्टल बैलेट से मतगणना शुरू होनी है, जिसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम मशीन से मतगणना शुरू की जाएगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह भी मतगणना स्थल पर मौजूद है।
उत्तराखंड में मतों की गणना शुरू हो गई है। उत्तराखंड के टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल सीटों के रिजल्ट पहले आने की उम्मीद है वहीं हरिद्वार व गढ़वाल के नतीजे भी तीन बजे तक आ जाएंगे।
हल्द्वानी में ईवीएम की काउंटिंग शुरू
सुबह आठ बजे से पांचों सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी। लेकिन हल्द्वानी में पोस्टल बैलेट की संख्या कम होने के चलते गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं, अब ईवीएम की काउंटिंग जारी हो गई है। लोकसभा चुनाव में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम 11,019 हैं।
लोकसभा पोस्टल बैलेट की संख्या
टिहरी 18,392
गढ़वाल 28,342
अल्मोड़ा 21,789
नैनीताल 12,337
हरिद्वार 11,019