uttarakhand great men garden: उत्तराखंड अपनी खूबसूरती को लेकर अलग पहचान रखता है। यहां की खूबसूरती प्राकृतिक सौन्दर्यता को तो दर्शाती ही है, साथ ही जनता व सरकारी तंत्र भी यहां की खूबसूरती को बरकरार रखने में अपना अहम रोल अदा करता है। इसका उदाहरण थानों वन रेंज की भोगपुर बीट में देखा जा सकता है।
हरेला पर्व के मौके पर जहां पूरे देश में एक पौधा मां के नाम जैसी मुहिम से जुड़कर आमजन के सौजन्य से लाखों पेड़ लगाए जा रहे थे, वहीं थानों रेंज में खाली पड़ी जमीन पर महाकाल वाटिका का निर्माण किया गया। इसमें देश के शहीदों, महापुरुषों और उनकी माताओं के नाम के पौधे लगाकर उत्तराखंड की अलग पहचान के साथ पूरी दुनिया को अलग ही संदेश देने का काम किया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड रोडवेज अपने बेड़े में शामिल करेगी 190 नई बसें, आरामदायक होगा सफर
पौधों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए हर रोज वन विभाग की टीम द्वारा इन पौधों की देखभाल कर उनकी सिंचाई करती है। फलों के साथ बेशकीमती जड़ी बूटियों से लबरेज़ यह वाटिका देश के लिए उदहारण तो बनेगी ही, साथ ही पर्यावरण प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित भी करेगी।