Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में विकराल रूप धारण कर रही जगल की आग को लेकर सीएम धामी से लेकर अधिकारी तक सभी चिंतित है। आग का चारधाम यात्रा पर असर पड़ते देखकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार शाम को वनाग्नि की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार भी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वनाग्नि रोकने के लिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान आपदा प्रबंधन ने डीएम को बजट सौंपा। अधिकारियों ने कहा कि हर स्तर पर वनाग्नि को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि जंगल में आग लगाने करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
बता दें, 13 एफआईआर में 6 लोग चिह्नित किए गए हैं और 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि पौड़ी और अल्मोड़ा में एनडीआरएफ तैनात होगी। उन्होंने बताया कि 5 लोगों की अब तक वनाग्नि से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जागरूक व्यक्तियों को सरकार की तरफ से इनाम मिलेगा। कहा कि सहभागिता से ही जंगल की आग रुकेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आग बुझाने का लक्ष्य रखा गया है।