Uttarakhand Cyber Attack Case: उत्तराखंड में साइबर अटैक मामले को लेकर मंगलवार को आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि साइबर अटैक के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। दो अक्टूबर को हुए साइबर अटैक से पूरा आईटी सिस्टम ठप पड़ गया था, जिससे सरकारी कामकाज पर भी भारी असर पड़ा था। 6 दिन के अंदर दोबारा सभी सेवाएं शुरू कर दी गई थीं, लेकिन अब इस मामले में धीरे-धीरे परते खुलने लगी हैं।
आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद ने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ की टीम NIA, CERT, NCIIP के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच करेगी। आईजी ने कहा कि इस मामले में धारा 308 ए बीएनएस 65, 66 सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : 5 युवाओं का बड़ा कारनामा, 78 KM पैदल ट्रैक की खोजकर चोपता से पहुंचे मदमहेश्वर
उन्होंने बताया कि पुलिस को दो मेल भी मिले हैं, जिसके जरिए डिमांड भी की गई है। किस चीज की डिमांड गई है, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। मेल के ईपी एड्रेस को लेकर पुलिस जांच कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या यह कोई गिरोह है या वायरस। पुलिस का कहना है कि जब पूरे मामले की जल्द जांच हो जाएगी तो मामला साफ हो जाएगा। वेबसाइट चलना शुरू हो गई है। कुछ वेबसाइट अभी बंद चल रही हैं, जिनको शुरू करने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : शहीदों के परिजनों को मिलेगी खास सुविधा, उत्तराखंड रोजवेज में फ्री में करेंगे सफर