हैकरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह किसी भी नेता और अधिकारी की बड़ी आसानी से आईडी हैक कर लेते हैं। उनको कानून का जरा सी भी खौफ नहीं है। हैकर्स ये काम देश के अंदर ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चंपावत से आया है। चंपावत के डीएम की हैकर ने वाट्सएप आईडी हैक कर ली।
चंपावत के डीएम नवनीत पांडे की वाट्सएप आईडी हैक हो गई है। हैकर डीएम के वाट्सएप से जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। हैकर ने वाट्सएप आईडी में डीएम की फोटो भी लगाई है। डीएम ने यह जानकारी जिले के विभिन्न विभागों के ग्रुप और जिला प्रशासन के ग्रुपों में दी है।
डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि श्रीलंका के किसी हैकर द्वारा उनकी वाट्सएप आईडी हैक की गई है। उन्होंने लोगों से उनके नाम से आने वाले मैसेज पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न देने की अपील की है। वहीं, डीएम की आईडी हैक होने से लोग हैरान हैं। हैकरों द्वारा चंपावत पुलिस की फेसबुक आईडी हैक करने के साथ-साथ कई अधिकारियों की आईडी हैक कर ली गई है।