UGC NET 2024 Re-Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून सत्र के लिए UGC NET 2024 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर शेड्यूल देख सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, UGC NET 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पर कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले UGC NET आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दी जाएगी।
बात दें, इससे पहले इस परीक्षा को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में कराया गया था। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक थी, लेकिन इस बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। दरअसल, इस परीक्षा को यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया था। अब इस परीक्षा का दोबारा से आयोजन किया जा रहा है।
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
CBI कर रही गड़बड़ी का जांच
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे। इनमें बताया गया था कि 18 जून को आयोजित ऑफलाइन हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा की गड़बड़ी की जांच CBI कर रही है।
1205 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 11,21,225 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। 18 जून को आयोजित नेट की परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी।