Uttarakhand UCC Report: सचिवालय में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) नियमावली समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंपी। समिति ने यूसीसी के लिए नियमावली का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा। इसको लेकर कैबिनेट की बैठक भी जल्द होगी। बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। धामी सरकार यूसीसी को राज्य स्थावना दिवस के अवसर पर लागू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : तुंगनाथ मंदिर का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का काम करेगा CBRI, सर्वे हुआ पूरा
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। सीएम ने कहा कि सरकार अब नियमावली का अध्यन्न करेगी। उन्होंने कहा कि किसी को टारगेट करने के लिए यूसीसी नहीं लाया जा रहा। सभी को समान अधिकार प्राप्त हो, इसलिए यूसीसी लाया गया है। यूसीसी में मुख्य चार बिंदु लिव इन, विवाह, तलाक और उत्तराधिकार को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : हरिद्वार में सूखा गंगा का पानी, अचानक दिखने लगा रेलवे ट्रैक; क्या चलती थी ट्रेन?