Ucc Report 2024 : यूसीसी लागू होने से पहले रिपोर्ट आई है, ताकि आम लोगों को कानून का महत्व समझाया जा सके। सरकार यूसीसी कानून और पोर्टल को लागू करने से पहले अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने लाई है। नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशेषज्ञ समिति समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट जारी की।
उन्होंने कहा, ‘समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड, 2024 की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप वेबसाइट http://ucc.uk.gov.in पर जा सकते हैं। यह चार खंडों में उपलब्ध है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नींव रखने से पहले भारत के वैदिक काल से लेकर संविधान सभा के गठन तक गहन अनुसंधान किया गया था। साथ ही देश-विदेश में अलग-अलग समय में लागू रहे विभिन्न धर्मों के पर्सनल लॉ का आम लोगों के जीवन पर क्या असर रहा, जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत अनुसंधान किया गया था।‘
यह भी देखें : दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का विरोध, सीएम धामी के खिलाफ आक्रोश
नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी कानून तो पारित कर दिया, लेकिन उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई थी। आज समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार यूसीसी रिपोर्ट को लागू करने से पहले जनता के सामने लाना चाहती थी, ताकि लोगों को उन तथ्यों से परिचित कराया जाए, जिनकी वजह से यूसीसी कानून पारित किया गया।
यह भी देखें : Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, दिए निर्देश