Rajouri Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है। राजौरी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। आज यानी सोमवार को आतंकियों ने राजौरी के ख्वास इलाके में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के कुछ जवान घायल हो गए हैं। दरअसल, आतंकियों ने सेना के कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सेना और पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। मौके पर राजौरी के SSP और पुलिस की SOG यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें भी पहुंची हैं।
रक्षा विभाग जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राजौरी के एक सुदूर गांव में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सोमवार तड़के राजौरी के गुंधा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि बीते एक महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। बीते एक महीने में आतंकियों के हमले में 12 जवान शहीद हुए हैं और 9 आम नागरिकों की मौत हुई है।