Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में हुई कथित बदसलूकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार पर सीएम आवास में स्वाति के साथ मारपीट करने का आरोप है।
IPC की इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
स्वाति ने कहा कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट पर मारा। इतना ही नहीं उन्होंने मेरी बॉडी पर हमला किया। कथित बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ IPC की धारा 354, 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
स्वाति मालीवाल ने बीजेपी से की खास गुजारिश
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है।मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई हो। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं।जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं, जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की और ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।उन्होंने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें।”
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई कथित मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है। NCW ने कुमार को 17 मई की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव को NCW का समन, स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस से फोन आया था। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।’