Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस ने तूल पकड़ लिया है। 13 मई को दिल्ली सीएम हाउस में हुई स्वाति के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बिभव पर स्वाति के साथ मारपीट करने का आरोप है। आज स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले को लेकर मीडिया के सामने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उस दिन उनके साथ क्या-क्या घटित हुआ।
बिभव ने मुझे मारे 7-8 थप्पड़
वहीं, अब इस मामले पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए स्वाति ने बताया है, ‘उन्होंने बिभव ने) मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे, जब मैंने उन्हें ढकेलने की कोशिश की, तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीट दिया, उसमें मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया। मैं नीचे गिरी और फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत जोर-जोर से चीख-चीखकर हेल्प मांग रही थी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।’
#WATCH | On the May 13 incident, AAP MP Swati Maliwal says, "I had gone to the CM's residence to meet Arvind Kejriwal. The staff asked me to wait in the drawing room and I was told that CM Kejriwal was at home and he was coming to meet me. Meanwhile, his PS Bibhav Kumar came and… pic.twitter.com/9GbVmDc48G
— ANI (@ANI) May 23, 2024
प्यार से कहते तो जान दे देती
आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करवाने के सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है। मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं दिखाई। मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं। लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहें दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी।
‘मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही’
बातचीत के दौरान स्वाति ने कहा, ‘मैं दिल्ली पुलिस के साथ मैं जांच में सहयोग कर रही हूं। आप सांसद ने साफ कहा कि मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं। उन्होंने कहा कि फैक्ट ये है कि मैं ड्राइंग रूम में थी, अरविंद जी घर में थे और मुझे बहुत बुरी तरीके से पीटा गया। उन्होंने कहा कि मैं चीख रही थी, चिल्ला रही थी पर कोई मदद के लिए नहीं आया।’
‘कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया’
स्वाति से जब पूछा गया है कि सीएम हाउस में जब पिटाई हो रही थी तो क्या कोई आपको बचाने नहीं आया? जिसके जवाब में मालीवाल ने कहा, ‘वही तो अजीब बात है. मैं बहुत जोर-जोर से चीख रही थी, चिल्ला रही थी लेकिन सच यही है कि कोई मदद के लिए बाहर नहीं आया।’