Swati Maliwal Assault Case : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास में हुई मारपीट के मामले में एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सीएम आवास के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल रही हैं और एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जाती नजर आ रही है। इस दौरान तीन और सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
जैसे ही स्वाति मालीवाल बाहर सड़क पर पहुंचती हैं तो महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती हैं। इस दौरान वहां दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं और स्वाति सीएम आवास की तरफ इशारा करते हुए उनसे कुछ कह रही हैं।
इससे पहले भी आया था एक वीडियो सामने
इसी मामले से जुड़ा एक कथित वीडियो 17 मई को सामने आया था, जिसमें वह सीएम हाउस के अंदर नजर आईं थीं। स्वाति मालीवाल को जब वहां से बाहर आने को कहा जाता हैं तो वह कर्मचारियों पर भड़क जाती हैं और अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गुस्सा करती हैं, जिसमें वह कहती हैं कि अगर मुझे किसी ने हाथ लगाया तो सभी की नौकरी खा जाउंगी। आज मैं इन सब लोगों को देख लूंगी, जो करना है करो, मैं यहां से नहीं जाऊंगी। आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी। मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले, जो होगा यहीं होगा।
स्वाति मालीवाल ने दिया था ये बयान
‘मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम तक गई और वहां केजरीवाल का इंतजार कर रही थी, तभी उनका पीएस विभव कुमार वहां आया और मुझे गालियां देने लगा। जब मैंने उसकी गालियों का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो, लेकिन वह मुझे लगातार मारता रहा। विभव ने मेरे संवेदनशील अंगों पर भी मारा। उसने मुझे थप्पड़ और पेट में भी मारा था।’ ये बयान दिया है आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने। स्वाति मालीवाल ने पुलिस शिकायत में भी ये बयान दर्ज कराया है।