Swati Maliwal Assault Case : आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल केस ने तूल पकड़ ली है। एक तरफ जहां आज शुक्रवार को आप पार्टी की वरिष्ठ नेता आतीशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को बीजेपी की साजिश बताई। वहीं, आज सुबह दिल्ली पुलिस ने स्वाति का मेडिकल टेस्ट कराया था। कहा जा रहा है कि मालीवाल की मेडिकल जांच तीन घंटे तक चली। वहीं, अब जांच की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
स्वाति मालीवाल को लगी अंदरूनी चोट
राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल की मेडिकल रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि उनके चेहरे पर अंदरूनी चोट लगी है। स्वाति का सिटी स्कैन भी कराया गया है। कथित बदसलूकी मामले में स्वाति ने कहा था कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट पर मारा। इतना ही नहीं उन्होंने मेरी बॉडी पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- ‘स्वाति मालीवाल को साजिश के तहत BJP ने भेजा था CM हाउस…’, APP का बड़ा आरोप
माहवारी के दौर से गुजर रही थीं स्वाति मालीवाल
स्वाति ने अपने एफआईआर में आगे कहा कि मैंने कई विभव कुमार से कहा था कि मैं पीरियड्स के दौर से गुजर रही हूं। प्लीज मुझे जाने दें, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया, जिसके बाद मैं वहीं, बैठ गई। इसके बाद मैंने घटना की सूचना पुसिल को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव के खिलाफ IPC की धारा 354 , 506, 509 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।