Bibhav Kumar : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव की पांच दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई थी।
बिभव कुमार ने फॉर्मेट किया था अपना फोन
कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने दलील दी थी कि बिभव कुमार (Bibhav Kumar) ने वीडियो बनाया था और इसके बाद फोन को फॉर्मेट भी किया था। कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि बिभव को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके लिहाज से हम एक जून तक कभी भी उन्हें पुलिस कस्टडी देने की मांग कर सकते हैं।
बिभव कुमार के वकील ने दी ये दलीलें
वहीं, बिभव कुमार के वकील ने मांग की कि कोर्ट के सामने केस की डायरी रखी जाए। कोर्ट को केस डायरी को देखना चाहिए कि क्या ये क्रमबद्ध है और उसको देखने के बाद ही मजिस्ट्रेट साहब को उस पर हस्ताक्षर करना चाहिए। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है। सारे पेज पहले से ही क्रम में हैं।
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें, ED ने किया नया दावा
क्या है पूरा मामला
बता दें, स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं। उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वहां अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी। बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश में थी।