Swami Narasimhananda Protest India Bangladesh Match: दिल्ली में होने वाले इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट मैच का साधु-संतों ने विरोध किया। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद ने जूना अखाड़े पहुंचकर साधु-संतों के साथ नारेबाजी करते हुए मैच रद्द करने की मांग की।
संतों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ, बावजूद इसके बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेला जाना हिंदुओं के साथ अन्याय है। नरसिंहानंद ने कहा कि मैच रद्द करने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा गया है। अगर मैच रद्द नहीं किया गया तो वे अग्नि समाधि लेने को मजबूर होंगे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज का कहना है कि 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाली यह क्रिकेट श्रृंखला बांग्लादेश में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का घोर अपमान और तिरस्कार है। उन्होंने कहा कि आज की हिंदूवादी सरकार के अमित शाह का बेटा आज विश्व क्रिकेट को संचालित कर रहा है। आज भारत में कोई धर्मनिरपेक्ष या मुस्लिम वोट से बनी सरकार नहीं है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने यह भी संकल्प लिया कि दिल्ली में भारत बांग्लादेश का क्रिकेट मैच उनके जीते जी संभव नहीं होगा, चाहे कुछ भी हो जाए। दिल्ली में उनके होते हुए निर्दोष हिंदुओं के हत्यारे हिंदुओं का मजाक नहीं बना पाएंगे।
यह भी पढ़ें : धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, भ्रष्टाचार सहित स्थानीय मुद्दों पर घेरा
माया देवी मंदिर से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संत समाज को हिंदुओं के कातिलों के साथ हो रहे इस क्रिकेट श्रृंखला का विरोध करना चाहिए। अब समय आ गया है कि संत राजनेताओं के नहीं, बल्कि हिंदू समाज के हित के लिए आवाज उठाएं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भू कानून को लेकर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने दी अपनी राय