Swami Avimukteshwaranand Saraswati : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर संसद में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आज का कोई भी राजनीतिक दल सच्चा हिंदू हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी दल अभी तक हिंदू धर्म में मां का दर्जा प्राप्त गौ माता के लिए गौ रक्षा कानून नहीं ला पाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद में जो कहते हैं, वह एक राजनीतिक वक्तव्य है, लेकिन सच्चा हिंदू वह है, जो गौ रक्षा कानून लेकर आएगा। वहीं, राम मंदिर की छत के पहली बारिश में टपकने को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन आधे-अधूरे भवन में किया गया है, जिस कारण ही आज भगवान राम की स्थिति तंबू में विराजमान भगवान राम से भी दयनीय हो रही है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मंगलवार को अपनी 14 दिवसीय चमोली मंगलम यात्रा से हरिद्वार लौटने पर मीडिया से बात कर रहे थे।
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज संसद में हिंदू को लेकर हो रही विपक्ष और सत्ता पक्ष की बहस के बीच किसी भी राजनीतिक दल को हिंदू हितैषी मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जो गौ रक्षा बिल लेकर आएगा, उसे हिंदू हितैषी मान सकते हैं, लेकिन कोई भी ऐसा बिल लेकर नहीं आया। उन्होंने स्वयं को हिंदू हितैषी होने का दावा करने वाली पार्टी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिसको हम मां कहते हैं, उसको काट-काट टुकड़ों में बेचा जा रहा है। राहुल गांधी के हिंदू हिंसक होते हैं के बयान पर कहा कि हिंदू हिंसक नहीं होता है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह हिंदुओं का देश है, यहां पर 100 करोड़ के लगभग हिंदू की संख्या है। राजनीतिक दल इस बारे में होड़ करते रहते हैं कि हम हिंदू हितैषी सिद्ध हो जाए, जिससे हमको हिंदू वोट मिलने लग जाए। उन्होंने कहा कि यह आपस में चर्चा करते रहते हैं, लेकिन हम इससे सहमत नहीं हैं। हम चाहते हैं कि राजनीति के लोग राजनीति का काम करें और धर्म का काम हमारे लिए रहने दें और अगर उनको सचमुच अपने आप को हिंदू हितैषी दिखाना है तो गौ रक्षा का बिल लेकर आओ और उसको पास कराओ।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि उसी का नाम हिंदू है, जिसका चरित्र दुखी हो जाता है। हिंदू बहुत कोमल है, बहुत करुणा और दया को मानने वाला है और सब के प्रति आदर की भावना रखता है। हिंदू शास्त्र कहते हैं कि फूल से भी किसी को मत मारो। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने किसी पार्टी विशेष को लक्ष्य करके कहा है तो वह पार्टी का उनका राजनीतिक झगड़ा है। अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में पहली ही बरसात में पानी टपकने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि राम मंदिर बना कहां है, अभी तो 35 परसेंट काम हुआ है। अभी बनने में ढाई साल लगेगा। उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे मंदिर में भगवान राम की स्थापना कर दी, अब उनके ऊपर पानी टपक रहा है।