Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद साहू ने बताया कि ये पूरा मामला 2018 के कांग्रेस अधिवेशन में अमित शाह के खिलाफ गंभीर टिप्पणी से जुड़ा है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि साल 2018 में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो एक हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है। लेकिन, कांग्रेस में ऐसा न कभी हुआ है और न ही कभी ऐसा होगा।
राहुल गांधी को दूसरी बार समन जारी
वहीं, राहुल गांधी का ये बयान जैसे ही मीडिया में आया तो भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। सभी ने इसका जमकर विरोध किया। इसी के चलते नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी, जिसपर एक्शन लेते हुए रांची एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था। समन जारी होने के बाद राहुल गांधी के वकील उच्च न्यायालय में भी गए थे, लेकिन वहां पर उन्हें राहत नहीं मिली। वहीं, हाई कोर्ट से जब राहुल गांधी की याचिका खारिज हुई तो रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई, जिसमें न्यायाधीश की तरफ से राहुल गांधी को आगामी 11 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।