उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के टीचरों का अजब कारनामा सामने आया है। छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में “जय श्री राम” व क्रिकेटरों के नाम लिखे थे और अध्यापकों ने उन्हें पास भी कर दिया है। हालांकि अब इस मामले में कार्रवाई की गई है और दोनों आरोपी शिक्षक डॉ. विनय वर्मा और डॉ. आशुतोष गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है।
जांच में पता चला कि छात्रों ने कॉपी में जय श्री राम, जय हनुमान और अन्य बातें लिखी हैं। इसके बाद भी कॉपी चेकिंग में छात्रों को नंबर दे दिए गए। छात्र नेताओं ने मामले की शिकायत पीएम, सीएम, राज्यपाल व कुलपति से कर कार्रवाई की मांग की थी।छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने पीएम, सीएम,राज्यपाल व कुलपति को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शून्य अंक पाने वाले छात्रों को भी 60 फीसदी से अधिक अंक देकर उन्हें पास कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता दिव्यांशु सिंह का आरोप था कि फार्मेसी संस्थान के कुछ शिक्षकों द्वारा रिश्वत लेकर छात्रों को नंबर दे दिए गए थे, जो उत्तर पुस्तिका के दोबारा मूल्यांकन कराए जाने पर सामने आ गया। राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय की कुलपति को पत्र लिखकर प्रकरण में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
इस मामले में पूर्वांचल विश्विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना ने बताया कि डी-फार्मा के फर्स्ट ईयर के दो छात्रों की शिकायत की गई थी, कि इनको ज्यादा नंबर दिए गए हैं। जिसकी समिति बनाकर जांच कराई गई। जांच करने पर समिति ने रिपोर्ट में यह पाया कि छात्रों को ज्यादा नंबर दिए गए हैं। कॉपी में जय श्री राम व क्रिकेटरों के नाम लिखने की बात पर कुलपति ने बताया कि उन्होंने जय श्री राम लिखी कॉपी तो नहीं देखी, लेकिन एक कॉपी ऐसी थी जिसमें ऐसा कोई उत्तर नहीं लिखा था, जिसके आधार पर छात्र को अंक दिए गए थे। उस कॉपी की लिखावट बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी।