Son River flow : भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग स्थित सोन नदी का बहाव इन दिनों बेहद तेज है। शनिवार को तेज बहाव के चलते सोनप्रयाग स्थित शटल सेवा पार्किंग के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया था। इस कारण दोनों छोर पर हजारों श्रद्धालु फंस गए थे। प्रशासन ने बाधित मार्ग को खोलते हुए करीब 2500 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया। साथ ही यात्रा सुचारू करने के लिए पहाड़ की कटिंग कर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता तैयार कर दिया गया है।
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग शटल सेवा के पास सोन नदी के तेज बहाव के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण यातायात बाधित हो गया। सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति को बाधित करते हुए क्षतिग्रस्त पोल को हटवाया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भारी बारिश से मचा हाहाकार, टिहरी में दो लोगों की मौत
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि शटल सेवा के ऊपर से आए मलबे को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। क्षतिग्रस्त सड़क पर जेसीबी के माध्यम से आवाजाही के लिए यात्रा मार्ग सुचारू हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कुछ समय के लिए यात्रियों को रोक दिया गया था। यात्रा मार्ग पर लगभग ढाई हजार यात्री फंसे हुए थे, उन्हें निकाल दिया गया है। दोनों तरफ से यात्रियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में छाए ‘रामलला’, किसी ने बनाया मंदिर तो कहीं महादेव बने राम