Nurse Murder Case: नर्स हत्याकांड में हुए खुलासे पर विपक्ष के सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग के बाद पुलिस अपने बचाव में नजर आ रही है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नर्स हत्याकांड को लेकर एसआईटी गठित की है। विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाने का एलान किया है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसआईटी की जांच एसपी सिटी मनोज कत्याल की देख-रेख में होगी। पर्यवेक्षक एसपी क्राइम होंगे। इसके अलावा एसआईटी में आईपीएस अधिकारी, सीओ सिटी निहारिका तोमर सहित एसओजी को शामिल किया गया है। बताया कि एसआईटी में नियुक्त अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना और घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच के लिए निर्देशित किया गया है। महिला अपराधों के प्रति ऊधम सिंह नगर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे और भौतिक साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त हत्यारोपी को भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा, CM धामी की दो टूक
एसएसपी ने बताया कि एसआईटी घटना के संबंध में अलग अलग विभिन्न पहलुओं पर विवेचना कर ठोस तकनीकी और भौतिक साक्ष्य संकलित करेगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी परिजनों से जानकारी लेगी। इसके साथ ही अस्पताल में जिन कर्मियों के साथ काम करती थी, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। एसआईटी इस घटना पर हर एंगल पर जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : गैरसैंण में उपवास पर बैठे आंदोलनकारी, स्थायी राजधानी समेत ये हैं प्रमुख मांगें
नर्स हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर नर्स रेप और हत्या मामले का निष्पक्ष खुलासा किए जाने की मांग को लेकर गैरसैन जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गदरपुर पुलिस ने रोक दिया। इससे गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। नर्स हत्या प्रकरण में उधम सिंह नगर के एसएसपी के खुलासे को लेकर परिजन संतुष्ट नहीं हैं।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने झूठा खुलासा किया है। इसी कारण मृतक नर्स के परिजन आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गैरसैंण जा रहे थे, ताकि विधानसभा सत्र के दौरान नर्स को न्याय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा सके। इस दौरान गदरपुर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गैरसैंण जाने से रोक दिया।