School Closed in Dehradun : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को लेकर देहरादून में शनिवार को स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। देहरादून डीएम ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है। डीएम ने कहा है कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। देहरादून जिला प्रशासन ने यह निर्णय भारी बारिश के मद्देनजर लिया है।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश से बाल गंगा नदी उफान पर, लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट
अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, लोगों को किनारे न जाने की सलाह
चमोली में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस कारण बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बद्रीनाथ धाम में इस समय अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इस कारण नारद कुंड सहित आधा दर्जन घाट भी जलमग्न हो गए हैं। नारद कुंड तो पूरी तरह अलकनंदा नदी के पानी में डूबा हुआ है। वहीं, वराह शिला के ऊपरी छोर तक अलकनंदा का पानी पहुंच गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों को तप्त कुंड और नदी के किनारे से सटे भवनों के आस-पास के इलाक़े में न जाने की सलाहा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ मार्गों पर हटने लगे मस्जिदों पर लगे त्रिपाल, बैकफुट पर प्रशासन