Kedarnath Dham : विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से गर्भगृह दर्शन शुरू हो गए हैं। अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त मंदिर के गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर मंदिर में भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। जो भक्त चार्टड से केदारनाथ पहुंचेंगे, वहीं वीआईपी गेट से अंदर जा सकते हैं। घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर, डंडी-कंडी और पैदल पहुंचने वाले भक्त लाइन में लगकर ही दर्शन करेंगे।
दरअसल, केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार को रिकार्ड 37 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। अभी तक 3 लाख 20 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जोकि एक नया कीर्तिमान बन गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद किए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन खोल दिए गए हैं। अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे।
हालांकि, केदारनाथ धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद हैं। एक बार मंदिर समिति वीआईपी दर्शन खोलना चाहती थी, लेकिन केदारनाथ पंडा समाज के विरोध के कारण मंदिर समिति ने फिलहाल वीआईपी दर्शनों पर रोक लगाई है। सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही बाबा केदार के दर्शन होंगे। वहीं, दूसरी ओर दिन-प्रतिदिन धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। प्रत्येक दिन दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है।
रविवार को जहां 34 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किए, वहीं सोमवार को यह आकंड़ा 37 हजार पार हो गया। अब कुछ दिनों बाद स्कूल की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है। केदारनाथ धाम में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) एवं प्रशासन के समन्वयन से केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में सभी तीर्थयात्रियों को दर्शन की सुविधा प्राप्त हो चुकी है।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह मंगलवार को बदरीनाथ धाम से केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण तीर्थयात्री सभा मंडप से ही दर्शन कर रहे थे, इस पर सोमवार को केदारसभा ने एतराज जताया था।
केदारनाथ धाम मुख्य कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को आपसी समन्वयन से सुबह से अपराह्न तीन बजे तक श्रद्धालुओं ने मंदिर गर्भगृह में दर्शन किए। अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक भोग लगा। उसके बाद फिर से तीर्थ यात्रियों ने सभा मंडप से भगवान केदारनाथ के श्रृंगार दर्शन किए। वहीं, सभी श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन से संतुष्ट नजर आए।