Sakshi Malik: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के इस फैसले पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गए।
बता दें, यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। भाजपा ने गुरुवार को इस सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन भाजपा के इस फैसले से देश के ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नाखुश हैं। पूर्व भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
“देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया”
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया। हम सबने अपना करियर दांव पर लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की मांग थी। गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है। टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है ? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?
बता दें, पिछले साल ओलंपिक पदक विजेता विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई प्रदर्शनकारियों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने महिला खिलाडि़यों से अनुचित व्यवहार किया। हालांकि, बृजभूषण सिंह ने इस मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
इस बीच, भाजपा द्वारा बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट दिये जाने के बाद सांसद के घर पर जश्न मनाया गया। करण भूषण सिंह ने कहा, “मैं पार्टी नेतृत्व और जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां के लोगों की सेवा करने की इजाजत दी।”