Sachin Tendulkar Bodyguard Suicide: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने आत्महत्या कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल में तैनात प्रकाश कापड़े ने 15 मई की सुबह सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली थी।
एसआरपीएफ में तैनात थे प्रकाश कापड़े
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रकाश कापड़े पिछले हफ्ते अपने परिवार के साथ जामनगर में थे।वे एसआरपीएफ में तैनात थे। उनकी ड्यूटी मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर पर बॉडीगार्ड के रूप में लगाई गई थी। लोकसभा चुनाव से पहले प्रकाश कापड़े चार दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आए थे।
खून से लथ-पथ पड़े थे प्रकाश कापड़े
जब प्रकाश कापड़े ने खुद को गोली मारी, तब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर सभी लोग प्रकाश कापड़े के कमरे में गए तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े थे। घटना की जानकारी मिलने पर जामनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे और उनके सहयोगी मौके पर पहुंचे।
आत्महत्या की वजह का नहीं हो पाया खुलासा
प्रकाश कापड़े के शव को पोस्टमार्टम के लिए जामनेर शहर के उपजिला अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है। जांच के बाद ही कोई कारण स्पष्ट हो पाएगा। उनके परिवार में माता, पिता, पत्नी और 2 बच्चे हैं। सभी परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
15 साल पहले SRPF में हुए थे शामिल
इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कापड़े 15 साल पहले SRPF में शामिल हुए थे।