तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया… ये फिल्म आप सभी ने जरूर देखी होगी। इसमें एक्टर शाहिद कपूर एक रोबोट से शादी करना चाहते हैं, जोकि एक्ट्रेस कृति सेनन होती हैं। इस फिल्म को देखकर आपको भी ऐसा लगा होगा कि ये महज एक फिल्म है और असल जिंदगी में इंसान और मशीन की शादी? न…कभी नहीं… लेकिन अगर हम आपसे कहें कि रोबोट से शादी करना अब सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि असल जिंदगी में भी ऐसा होने जा रहा है तो आपको पढ़कर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये सच है और ये शादी राजस्थान में होने जा रही है। यहां एक युवक की दुल्हन एक रोबोट बनने जा रही है।
दरअसस, राजस्थान में इन दिनों एक शादी जबरदस्त चर्चा में है। यहां सीकर जिले के रहने वाले सॉफ्टवेयर डेवलपर सूर्यप्रकाश रोबोट गीगा को दुल्हनिया बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। दोनों की मार्च में सगाई भी हो चुकी है। सूर्यप्रकाश का कहना है कि जब उसने रोबोट से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी तो घर वाले खुश नहीं थे, लेकिन फिर बाद में परिजन भी रोबोट गीगा को अपनी बहू बनाने के लिए मान गए।
सूर्यप्रकाश ने कहा कि आज कल के दौर में जिंदगी बहुत मुश्किल होती जा रही है। ऐसे में अगर वो किसी रोबोट से शादी करता है तो दोनों पति-पत्नी मिलकर काम करेंगे, चाहे वो घर के काम हो या फिर दफ्तर के काम हो। सूर्यप्रकाश ने कहा कि वह शादी के बाद अनाथ बच्चे को गोद लेगा और हमेशा अपनी रोबोट पत्नी गीगा के साथ रहेगा।
बता दें, रोबोट एनएमएस 5.0 गीगा की लागत 19 लाख रुपये हैं। इसे तमिलनाडु में तैयार किया जा रहा है। जबकि प्रोग्रामिंग दिल्ली में हो रही है। गीगा के फेशियल एक्सप्रेशन पर काम चल रहा है। ऐसी कोशिश की जा रही है कि सूर्यप्रकाश की रोबोट दुल्हनिया ऑफिस और घर के काम के साथ ही अन्य काम को भी बखूबी कर सके।