Dhami Government Reservation : उत्तराखंड सरकार ने ‘अग्निवीर’ योजना के तहत सेना में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर होने वाले युवाओं के करिअर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को राज्य के सरकारी विभागों में आरक्षण देने की घोषणा की है। यह आरक्षण पुलिस और अन्य सरकारी विभागों में दिया जाएगा। इसके अलावा एक कौशल विकास योजना भी तैयार की जा रही है, ताकि अग्निवीरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
बता दें, हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड की सरकार ने भी अग्निपथ योजना के तहत रिटायर होने वाले युवाओं को के लिए नौकरियों में आरक्षण देने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने राज्य सेवाओं में अग्निवीरों को आऱक्षण देने की घोषणा की है। सरकार ने इसके लिए योजना तैयार करने को अफसरों को कहा है। अग्निवीर योजना को लेकर देश भर में राजनीतिक विवाद चल रहा है।
सीएम धामी ने जून में अधिकारियों को एक रोडमैप तैयार करने के भी निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि सेवानिवृत होने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार की सेवाओं में कैसे शामिल किया जाए, इसको लेकर प्लानिंग की जाए। सीएम धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा था कि सरकार सेना में चार वर्ष की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को रोजगार देने के लिए एक मजबूत कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है। इस योजना में उत्तराखंड पुलिस और अन्य राज्य सरकार के विभागों में अग्निवीरों की भर्ती के प्रस्ताव शामिल हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रिटायर अग्निवीरों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए एक कौशल विकास कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। सीएम ने इस कार्यक्रम को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि यदि जरूरी हुआ को इस कार्यक्रम को आगामी विधानसभा सत्र में सदन में पेश किया जा सकता है।