Foreign Climbers Rescue in Chamoli: चमोली जिले के चौखंबा शिखर पर गुरुवार को दो विदेशी पर्यटक के लापता होने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन बिभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड और अन्य विभागों के सहयोग से शुक्रवार से तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन यानि रविवार को दोनों विदेशी पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को भारतीय माउंटेनिरिंग फाउंडेशन (Indian Mountaineering Foundation) के माध्यम से सूचना मिली कि जनपद अंतर्गत चौखंबा पर्वत पर 6015 मीटर की ऊंचाई पर 2 विदेशी पर्वतारोही एक USA और UK के फंस गए हैं।
यह भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया महिला, गंभीर रुप से हुई घायल
दोनों विदेशी पर्वतारोही का तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाना है। IMF से प्राप्त सूचना के क्रम में सभी संबंधित विभागों को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से फंसे हुए विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी मंदिर में सप्लाई होती थी घी, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा