Tourist kills Endangered Fish: राजस्थान से उत्तराखंड आए एक पर्यटक पर एंगलिंग के नियमों को ताक पर रखकर काली नदी में एक भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डालने का आरोप लगा है। महिला मंगल दल की शिकायत के बाद मत्स्य विभाग ने एंगुलर का परमिट निरस्त कर दिया। वहीं, महिला मंगल दल ने एंगुलर के खिलाफ वन विभाग को पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले का संज्ञान लेकर वन विभाग कार्रवाई में जुटा।
चम्पावत जिले के मत्स्य अधिकारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि उत्तराखंड मत्स्य अधिनियमत 2003 में निहित प्रावधानानुसार परमिटधारक को एंगलिंग के मत्स्य आखेट की अनुमति प्रदान की जाती है। राजस्थान के जयपुर के पर्यटक आसिफ रजा खान को एंगलिंग के लिए चूका क्षेत्र में 9 नवंबर को परमिट मिला था, लेकिन एंग्युलर ने एंगलिंग के नियमों को तोड़ते हुए भारी भरकम विलुप्तप्राय गोल्डन महाशीर मछली को मार डाला।
यह भी पढ़ें : देहरादून में टीवी रिमोट के चक्कर में भाई का मर्डर, आरोपी बड़ा भाई गिरफ्तार
पर्यटक का मछली के साथ अमानवीय व्यवहार करने का भी वीडियो वायरल होने की शिकायत महिला मंगल दल द्वारा की गई। मत्स्य विभाग ने पर्यटक के एंगलिंग का 11 नवंबर को परमिट कैंसिल कर दिया। महिला मंगल दल का आरोप था कि वीडियो में चूका क्षेत्र से संरक्षित प्रजाति की महाशीर मछली के साथ अशोभनीय व्यवहार करते दिख रहे हैं और मछली को जीवित हाल में नदी में नहीं छोड़कर मार रहे हैं। दल ने कार्रवाई की मांग की है। साथ ही महिला मंगल दल ने वन क्षेत्राधिकारी को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी समारोह में हुए शामिल, उत्तराखंड के लिए कीं कई घोषणाएं