Raj bhavan Digital Tour : उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को राजभवन का डिजिटल भ्रमण का मौका मिलेगा। बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में राजभवन के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। वर्चुअल टूर को यूपीईएस विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया गया है। इसको राजभवन की बेवसाइट governoruk.gov.in पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि वर्चुअल टूर पर्यटकों को राजभवन के प्राकृतिक दृश्यों से जोड़ेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि राजभवन एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ अपनी आकर्षक वास्तुकला और बगीचों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि यहां का शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों को पसंद आएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि यह समय तकनीक और आधुनिकता का है। कहा कि एआई से पूरी दुनिया में एक नई क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि समय के साथ हम सभी को समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर हम राजभवन में एआई के जरिए विभिन्न प्रयोग कर रहे हैं। राजभवन में बोनसाई गार्डन, नक्षत्र वाटिका, आरोग्यधाम, राजलक्ष्मी गौशाला, पुस्तकालय का डिजिटल भ्रमण का अनुभव मिलेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह चाहती हैं कि देश और प्रदेश के लोग राजभवन की विरासत और नए प्रयोगों से खुद को जोड़ें और अपने अनुभव को साझा करें। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल पर आधारित ‘कॉफी टेबल बुक कर्तव्य पर अग्रसर…देवभूमि में सेवा के तीस माह’ भेंट की। राष्ट्रपति ने बताया कि इस बुक में राज्यपाल के ढाई वर्ष के कार्यकाल से संबंधित प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी और फोटो का संकलन किया गया है। राष्ट्रपति ने इससे पहले राजभवन में राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा- अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।