Rain in Mussoorie: मसूरी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी के काले स्कूल के पास एक बार फिर से शनिवार दोपहर में भूस्खलन हो गया। होटल के नीचे की मिट्टी भरभराकर गिर गई। इससे मलबा सडक पर आ गया और एक बार फिर रास्ता बंद हो गया। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें, शुक्रवार देर रात काले स्कूल के पास स्काई लार्क होटल के नीचे की मिट्टी भरभराकर गिर गई। इसकी चपेट में एक झुग्गी आ गई। झुग्गी और उसमें रखा सामान नष्ट हो गया। वहीं, झुग्गी में रह रहे 6 लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। दूसरी ओर मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास रात को भारी भूस्खलन होने से मुख्य मार्ग को नुकसान पहुंचा। है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग के सुझाव पर बड़े वाहनों के लिए मसूरी-देहरादून मार्ग बंद कर दिया गया है। बस और छोटे वाहन चलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : गंगोत्री में गंगा और यमुनोत्री में यमुना उफान पर, SDRF ने साधु-संतों का किया रेस्क्यू
मसूरी एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि देर रात को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग मसूरी कैम्पटी फॉल के पास भूस्खलन के बाद बंद हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से रास्ता खोल दिया गया है। कई जगह हल्का मलबा आया था, जिसको हटाकर मार्ग को सुचारू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : सोन नदी के बहाव से केदारनाथ राजमार्ग क्षतिग्रस्त, फंसे 2500 श्रद्धालुओं को निकाला