राहुल गांधी पर अमित शाह टिप्पणी मामले में सुलतानपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इसकी तारीख अब 14 मई तक के लिए टाल दी गई है। सुनवाई टलने के पीछे न्यायाधीश की तैनाती नहीं होना कारण बताया जा रहा है। राहुल गांधी इस मामले में जमानत भी करवा चुके हैं।
क्या था पूरा मामला?
कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने अमित शाह को ‘हत्यारा’ कहकर संबोधित कर दिया था। इस मामले में अमित शाह को बाकायदा क्लीन चिट भी दी जा चुकी है। इसी को आधार बनाते हुए बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर मानहानि का परिवाद दायर किया था। राहुल की इसी केस में सुलतानपुर कोर्ट में 2 मई को सुनवाई होनी थी, जिसे अगली 14 तारीख तक के लिए टाल दिया गया है।
राहुल के अमेठी सीट से नामांकन की तैयारी
राहुल गांधी के दोबारा से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि इसको लेकर महज औपचारिकता ही बाकी है। इन्हीं चर्चाओं के बीच आज यानी कि 2 मई को राहुल गांधी के नाम पर ही ऑनलाइन पर्चा भी खरीद लिया गया है। वहीं कल 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख भी है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं कि राहुल गांधी ही नामांकन कर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।