Radioactive Material Found in Dehradun : देहरादून पुलिस ने ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी से 5 लोगों को एक संदिग्ध डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस को एक काले रंग का बॉक्स भी मिला था। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए 2 अन्य आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में जानकारी की गई। वहीं, श्वेताभ सुमन इस मामले में वांछित चल रहा है।
पूछताछ में आरोपी तबरेज आलम ने बताया कि 10 से 11 महीने पहले उसे उसके परिचित राशिद उर्फ समीर, निवासी सहारनपुर ने बताया कि उसके पास RAM (रेडियो एक्टिव मैटिरियल) डिवाइस है, जो काफी मंहगी है, लेकिन पैसों की जरुरत होने के कारण वह उसे सस्ते में बेच रहा है। इस पर आरोपी तबरेज ने उक्त डिवाइस को राशिद से 5 लाख रुपये में खरीद लिया था और उसे अपने फार्म में छिपाकर रख दिया था। उसके बाद तबरेज डिवाइस के लिए खरीददार की तलाश में लग गया।
आरोपी तबरेज आलम ने बताया कि उसकी मुलाकात दिल्ली में लव मलहोत्रा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे आगरा निवासी सुमित पाठक नाम के शख्स से मिलाया। सुमित डिवाइस खरीदने के लिए तैयार हो गया। उसके बाद सुमित पाठक द्वारा तबरेज को उक्त डिवाइस का सौदा करने के लिए देहरादून में अपने किराये के मकान में बुलाया, जिसे उसने पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन से किराये पर लिया गया था और अपने इस सौदे के संबंध में बताया था। श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नहीं आ सकती। इसलिए बेधडक होकर यहां डील कर सकते हैं।
आरोपी तबरेज अपनी गाड़ी से डिवाइस लेकर देहरादून आया था। इस दौरान आरोपी ने अपने और सुमित पाठक के परिचित सरवर हुसैन को भी सौदे के लिए बुलाया, जो अपने साथ आरोपी के साथी जैद अली व अभिषेक जैन को लेकर देहरादून आया था। उक्त सभी आरोपी सुमित पाठक के साथ डिवाइस खरीददारी में अपना हिस्सा रखना चाहते थे। आरोपियों को उम्मीद थी कि उक्त खास रेडियो एक्टिव मैटिरियल को वे आगे बेचकर उससे करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी देखें : महिला अधिकारी से दारोगा ने की अभद्रता, कर दिया गया सस्पेंड
नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटॉमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया और परीक्षण के बाद उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बताई गई। साथ ही उक्त डिवाइस में कुछ केमिकल होने की संभावना के दृष्टिगत डिवाइस को परीक्षण के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा जाना बताया गया। टीम द्वारा पुलिस को अवगत कराए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा-318(4), 336(3), 340, 61(2), 338 धाराएं बढ़ाई गईं।
ये आरोपी किए गए थे गिरफ्तार
सुमित पाठक (42) पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी आधार अपार्टमेन्ट नगला बगेल दयाल बाग थाना न्यू आगरा, तबरेज आलम (35) पुत्र रिजवान निवासी थाना बेहट जिला सहानपुर, सरवर हुसैन (38) पुत्र साबिर अहमद निवासी थाना रनोला नई दिल्ली, जैद अली (29) पुत्र उबेद अली निवासी थाना जहांगीराबाद भोपाल, अभिषेक जैन (42) पुत्र महेन्द्र जैन निवासी थाना करोल भोपाल।
ये चीजें हुईं बरामद
संदिग्ध इलेक्ट्रिक डिवाइस RAM (रेडियो एक्टिव मैटिरियल), रेडियोग्राफी कैमरा मय उपकरण, 6 लाख रुपये नकद, 3 लग्जरी कारें, 15 स्मार्ट मोबाइल फोन एप्पल व सैमसैग।
यह भी देखें : हल्द्वानी में खेत में आया मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू