उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को एक समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की बात कही. यही नहीं उन्होंने कहा कि बडकोट पेयजल योजना को जो भी घोषणाएं की गई हैं, उनमें शामिल किया जाएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी लाभार्थी योजना सम्मान में पहुंचे थे. उन्होंने इस कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि 10 वर्षों में देश भर के हर शख्स को पीएम की योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के पीएम विदेश जाते थे तो उनको वह सम्मान नहीं मिलता था, जो आज मिल रहा है। कहा कि पहले जो योजनाएं बनाई जाती थीं, वह केवल कुछ लोगों तक ही सीमित रहती थीं। लेकिन, आज सभी योजनाएं सभी लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष योजना चलाई गई है। इसका नाम लखपति दीदी है। इसके अलावा सीएम धामी ने केंद्र सरकार की और भी कई योजनाओं के नाम बताए।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने 5 लाख रुपये दिए। कुछ लोगों के पीएम मोदी के परिवार को लेकर निशाना साधने पर सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी का परिवार पूरा देश है।
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में दंगाइयों औऱ आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वालों की संपत्ति जब्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब यह जल्द कानून बन जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने की सीएम धामी के खिलाफ नारेबाजी
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया था। रोड शो के दौरान उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं ने हाथों में बैनर लेकर सीएम धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. सीएम धामी गो बैक के नारे लगाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था.