Public Meeting Program In Rudraprayag: विकास भवन सभागार में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा की 13 समस्याएं आईं, जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बक्सीर पिंकी देवी ने प्राथमिक विद्यालय में रिक्त अध्यापक के पद पर तैनाती करने व बदहाल किचन की स्थिति को दुरुस्त करने व उत्तर्सू गांव के कुलदीप सिंह ने गांव के विकास कार्यों में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार की जांच की मांग की।
ककोला के दिगपाल सिंह ने विद्युत विभाग पर विद्युत लाइन व पोल को अन्यत्र शिफ्ट करने की शिकायत दर्ज की। ममणी गांव के भगत सिंह ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत पेयजल संकट की समस्या का निदान करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। लदोली के मस्तान लाल ने मकान के आगे का पुस्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत की।
मुख्य विकास अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी सामस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। वहीं जिला विकास अधिकारी को विधायक निधि से जुड़े अन्य कार्यों की जांच कर भुगतान की स्थिति से अवगत करवाने को कहा। उत्तर्सू गांव में जल जीवन मिशन एवं पंचायत के अन्य कार्याें को लेकर मिली शिकायतों की जांच करवाकर 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
मंगलौर उपचुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च व DM ने कांवड़ पटरी का किया निरीक्षण