PM Ayodhya Visit: लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। सभी पार्टियां अपनी तरफ से चुनाव में पूरी ताकत लगा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले आज अयोध्या जाएंगे। इस दौरान वह रामलला के दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे, इसके बाद वह अयोध्या में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो होगा। पीएम के साथ रोड शो में सीएम योगी भी उनके साथ रहेंगे।
पीएम मोदी रविवार को करीब 2.45 बजे पर इटावा पहुंचेंगे और 4.45 बजे धारूहेड़ा जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम को करीब 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में 2 किलोमीटर रोड शो करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से रात 8:40 बजे भारतीय वायुसेना के बीबीजे एयरक्रॉफ्ट से उड़ीसा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे।
फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। पीएम के रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। इस रोड शो के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम के आगमन के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों को अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग की जा रही है।