PM Modi Nomination: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी लगातार अभी देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी अधिकतर कार्यों को शुभ मुहूर्त में करते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में वाराणसी से वह अपना नामांकन भी शुभ मुहूर्त में करेंगे। पीएम मोदी 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी वाराणसी में मौजूद रहेंगे । 2014 में उन्होंने यहां से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
पीएम मोदी का नामांकन खास मुहूर्त में होगा। नामांकन के दिन पीएम मोदी रोड शो करेंगे। वह बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी का नामांकन 13 मई को बनारस कलेक्ट्रेट में दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच होना तय हुआ है। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री BHU से कचहरी तक रोड शो भी करेंगे।
बन रहा खास योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 के बीच अपना नामांकन फाइल करेंगे। दिन सोमवार है और षष्ठी देवी का भी दिन है। इससे शिव और शक्ति का भी सुंदर संयोग बन रहा है। इस दौरान नामांकन करने का जो मुहूर्त है वह सर्वार्थ सिद्धि योग में है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो किसी भी शुभ काम के लिए ये वक्त अति उत्तम होता है। ये मुहूर्त मनोकामना पूरी करने वाला योग है। पीएम के चार प्रस्तावक कौन होंगे इसपर गहन मंथन चल रहा है। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी के चारों प्रस्तावक धर्म, कला, संस्कृति और काशी की परम्परा से जुड़े होंगे।
तीसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी लगातार 2 बार से वाराणसी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए केंद्र में सरकार बनाई। वाराणसी सीट पर इस चुनाव में पीएम मोदी को 581,022 वोट मिले थे जबकि उनके सामने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मैदान में थे। केजरीवाल को 209,238 वोट मिले थे। पीएम मोदी ने यह चुनाव 371,784 मतों के अंतर से जीत लिया था।
अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के सामने समाजवादी पार्टी की ओर से शालिनी यादव मैदान में थीं, तो कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा था। चुनाव एकतरफा रहा था और पीएम मोदी ने 479,505 मतों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में 674,664 वोट मिले थे जबकि शालिनी यादव को 195,159 वोट मिले, वहीं अजय राय के खाते में 152,548 वोट आए। वाराणसी सीट पर कुल 1,060,829 वोट पड़े थे।