International Yoga Day 2024: दुनिया 21 जून को पूरे उत्साह के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है। International Yoga Day 2024 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। युवाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के साथ ही मोदी सरकार के कई मंत्री भी विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी योग के महत्व को समझ सके। चलिए जानते हैं कि देश में कहां-कहां योग दिवस मनाया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में योग करेंगे पीएम मोदी
International Yoga Day 2024 के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान मोदी श्रीनगर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और देश और दुनिया को योग से निरोग रहने का संदेश देंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
योग सप्ताह का किया जा रहा आयोजन
उत्तर प्रदेश में International Yoga Day 2024 को खास बनाने के लिए 15 जून से योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रोज सुबह 6 से 7 बजे तक प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास किया जा रहा है। योग दिवस के लिए कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थान, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों को योग स्थलों के तौर पर प्रमुखता दी जाएगी। पुलिस थानों, स्कूलों और अस्पतालों में भी हर उम्र वर्ग के लोगों को योगाभ्यास करवाया जाएगा।
भाजपा के नेता मनाएंगे योग दिवस
International Yoga Day 2024 को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में योग केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि, “एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद और अन्य सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में समर्पित योग केंद्र होंगे। हम इन कॉलेजों में योग विशेषज्ञ भी नियुक्त करेंगे।’
बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यक्रमों की दी जानकारी
शिमला में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के निर्देशानुसार इस साल भी International Yoga Day 2024 के अवसर पर प्रत्येक मंडल में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक और मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने मण्डल में इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे। योग दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में 4 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में भी मनाया जाएगा International Yoga Day 2024
पश्चिम बंगाल में योग दिवस मनाने की पूरी तैयारी है। योग दिवस से पहले भी बंगाल के कई शहरों में शैक्षणिक संस्थानों में योगाभ्यास किया गया। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने स्कूली छात्रों और अधिकारियों के साथ योग किया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि योग मन को शुद्ध करता है और यह चिंतन के माध्यम से शारीरिक कल्याण और आंतरिक शांति का मार्ग है।