श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

कोर्ट ने पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की जमानत याचिका खारिज की

patiala house court | former ias trainee pooja khedkar | maharashtra |

Former Trainee IAS Pooja Khedkar : महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को तगड़ा झटका दिया। पूजा ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC   ने एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। UPSC की तरफ से पूजा खेडकर के चयन को रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। UPSC ने  पूजा पर भविष्य की परीक्षाएं देने पर भी रोक लगाई है।

इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार जंगाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि क्या यूपीएससी के अंदर से किसी ने खेडकर की मदद की थी। न्यायाधीश ने मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस को यह जांच करने का निर्देश भी दिया कि क्या अन्य किसी ने भी बिना पात्रता के ओबीसी और दिव्यांग कोटे के तहत लाभ उठाया है।

यूपीएससी द्वारा दिए गए एक सार्वजनिक बयान के अनुसार, पूजा खेडकर के खिलाफ विस्तृत जांच कराई गई थी। इसमें पता चला कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में नियमों का उल्लघंन किया था। उनकी परीक्षा में बैठने की लिमिट पूरी हो गई थी। फिर भी उन्होंने फर्जी तरीके से अपनी पहचान बदलकर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा दी। उन्होंने अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो और साइन तक बदल डाले थे। इसके अलावा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता भी बदला था। गलत तरीके से नई पहचान बनाने की वजह से उन्हें लिमिट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने का मौका मिला था। 

इससे पहले बुधवार को जज ने पूजा खेडकर द्वारा दायर अर्जी पर उनके वकील की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। खेडकर ने अपने वकील के माध्यम से दायर अर्जी में दावा किया कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है। वहीं, अभियोजन पक्ष ने अर्जी का विरोध करते हुए दावा किया कि उन्होंने व्यवस्था को धोखा दिया है। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान खेडकर ने कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्रिम जमानत चाहती हैं।

क्या है IAS पूजा खेडकर केस

2023 बैच की IAS पूजा खेडकर पर पुणे में प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी के रूप में काम करते हुए पद के दुरुपयोग का आरोप है। पूजा ने कई सुविधाओं की मांग की थी। दरअसल, ये सुविधाएं प्रशिक्षु अधिकारियों को नहीं मिलती हैं। फिर भी पूजा ने लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Tehri Garhwal के Kathud village में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
इस गांव में अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन, यह है बड़ी वजह
Devkhadi drain में फंसी कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
देवखड़ी नाले में बही कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
harish rawat | mla pramod nainwal | dhami government |
जिंदा कारतूस के साथ बीजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा
tehri dam | bhald village | bhald village survey | uttarkashi bhald village |
विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना
manipur violence | collage close in manipur |
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 5 लोगों की मौत; स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद
bharatiya brahmin samaj | students honour in roorkee |
भारतीय ब्राह्मण समाज वरिष्ठजनों और मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मानित