Passing out Pared : भारतीय सेना में शनिवार को 355 कैडेट्स शामिल होंगे। ये कैडेट्स भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होंगे। देहरादून में पासिंग आउट परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले.जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लेंगे। इस अवसर पर आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर आलोक नरेश भी उपस्थित रहेंगे। यही नहीं मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट्स भी शनिवार को पास आउट होंगे।
बता दें, पासिंग आउट परेड में कैडेट्स चेडवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करेंगे। इस अवसर पर कैडेट्स के परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे और वह कैडेट्स की हौसला अफजाई करेंगे। कैडेट्स आईएमए से निकल कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवा देंगे। 154वें नियमित और 137वें तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स की पीओपी भी शनिवार को होगी। आईएमए से पास होने वाले 394 कैडेट्स में से 39 विदेशी कैडेट्स औऱ 355 भारतीय कैडेट्स सेना में शामिल होंगे। यह कैडेट्स सेना की अलग-अलग कोर में अपनी सेवा देंगे।
पास होने वाले कैडेट्स ने भारतीय सैन्य अकादमी स्थित युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन कैडेट्स के साथ अकादमी कमांडेंट और अकादमी अंडर ऑफिसर भी मौजूद रहे। भारतीय सैन्य अकादमी के युद्ध स्मारक का उद्घाटन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने 17 नवंबर 1999 को किया था। शुक्रवार को कैडेट्स ने भारतीय सेना की परंपराओं को कायम रखने और राष्ट्र को झंडा ऊंचा रखने का संकल्प लिया।