How Mukhtar Ansari Died: माफिया डॉन से राजनीति के स्टार बने मुख्तार अंसारी की बीती रात (28 मार्च) बांदा जेल में मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। आज परिवार के सामने मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद विपक्ष के नेताओं ने उसकी मौत पर कई सवाल उठाए हैं। अंसारी के मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा,’’ मुख़्तार अंसारी के मौत को लेकर उनके परिवार ने कई आशंकायें और गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख़्तार अंसारी की मौत की जांच उच्च-स्तरीय होना जरुरी है। भगवान उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।‘’
इससे पहले मुख्तार अंसारी की मौत पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि मुख्तार ने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है। अगर सरकार उनकी शिकायत पहले सुन लेती तो ये दिन ना आता। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि,” यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।”
वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी मुख्तार अंसारी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर ‘पोस्ट’ किया कि ,”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!”