सोशल मीडिया का जमाना है। रील बनाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़ा है। लेकिन, रील बनाने के चक्कर में युवा मर्यादा भूल रहे हैं। बाजारों में, सड़कों पर, ट्रेन के अंदर तो रील बनाई ही जा रही थी, अब इन रीलबाजों ने धर्मस्थलों को भी अपना अड्डा बना लिया है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें हरिद्वार के हर की पैड़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक युवक और युवती रील बनाने के दौरान धर्म स्थल पर अश्लील हरकतें करते हुए नज़र आए। वीडियो वायरल हुआ तो मैनेजमेंट तक भी पहुंचा। इसके बाद अब प्रशासन ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है।
बता दें, सोशल मीडिया के दौर में रील्स बनाने का काफी क्रेज है। ऐसे में युवा अपनी सोशल साइट पर लाइक और कमेंट पाने के लिए नई-नई जगहों पर रील्स बनाकर अपलोड करते हैं। वहीं, धर्म नगरी हरिद्वार के हर की पैड़ी पर भगवा रंग के कपड़े पहने युवक-युवती का रील बनाते वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, भगवा कपड़ों में अश्लील रील बनाने का आस-पास खड़े लोगों ने कड़ा विरोध किया। इसके बाद दोनों ही वहां से रफूचक्कर हो गए।
रील वायरल होते ही श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष ने भी अपना विरोध जताया। उन्होंने धर्म स्थलों पर अश्लीलता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। देवभूमि उत्तराखंड में धर्म स्थलों पर अश्लील डांस की वीडियो बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले ऐसी ही तस्वीरें ऋषिकेश से सामने आई थीं। यहां गंगा घाट पर एक लड़की शॉर्ट कपड़े पहने हुए अश्लील डांस कर रही थी और कुछ लड़के उसका वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो पर भी संत समाज ने पुरजोर विरोध किया था।
उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। यहां चारधाम यात्रा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा यहां ढेरों प्राचीन मंदिर हैं, जो लोगों की आस्था का केंद्र हैं। लेकिन, जब इन तीर्थ स्थलों पर व्यूज़ और लाइक पाने के लिए इस तरह की रील बनाई जाती है तो भक्तों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत किए जाने की जरूरत है, ताकि रील की लत में मर्यादा भूलने वाले ऐसे युवाओं पर शिकंजा कसा जा सके और धर्मस्थलों की पवित्रता बरकरा रहे.