4 जून 2024 नीट यूजी का परिणाम आया था। उसी दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आए। देश भर में सभी की नजरें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर थीं। इसी बीच एनटीए ने नीट यूजी 2024 का रिजल्ट (NEET 2024 UG Result) अचानक से जारी कर सबको हैरान कर दिया, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी लोगों को सामने आए परिणामों से हुई। क्योंकि, इस बार एक या दो नहीं, बल्कि 67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक एक मिली है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया और ज्यादातर स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 रिजल्ट को स्कैम मान रहे हैं। साथ ही परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं।
नीट यूजी रिजल्ट में हुआ स्कैम?
दरअसल, नीट रिजल्ट 2024 का पीडिएफ जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें आप साफ तौर पर नंबर 62 से लेकर 69 तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक देख सकते हैं, जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स के नाम के साथ सरनेम भी नहीं लगा हुआ है। 8 में से 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक, अन्य दो को 719, 718 अंक मिले हैं। बड़ी बात यह है कि इन सभी छात्रों को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है। ऐसे में स्टूडेंट्स का आरोप है कि यह एक स्कैम है।
बता दें, इस साल 24,060,79 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 23,332,97 ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया और 13,16,268 स्टूडेंट्स उसमें सफल हुए। इस साल नीट यूजी कटऑफ काफी हाई गई है। इसके बाद भी 67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है (NEET 2024 UG Topper)। साथ ही आप नीट परीक्षार्थी NEET Result 2024 PDF एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर चेक कर सकते हैं।