NEET UG 2024 Result Row: नीट यूजी परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET-UG के 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस अंक देने के फैसले को वापस ले लिया गया है। अब इन उम्मीदवारों को 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।
NEET 2024 Result Row: 30 जून को आएंगे परीक्षा के नतीजे
इस परीक्षा के नतीजे 30 जून को आएंगे। ऐसे में अब छात्रों (NEET-UG Row) के पास विकल्प होगा कि वे फिर से परीक्षा देना चाहते हैं या बिना ग्रेस मार्क के काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह NEET-UG 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। काउंसलिंग जारी रहेगी। हम इसे रोकेंगे नहीं।
इतने NEET UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द
कोर्ट ने आगे कहा कि अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ सही तरीके से होगा, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है। वहीं, NTA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 1563 से ज्यादा उम्मीदवारों के रिजल्ट की समीक्षा के लिए समिति गठित की गई है, जिन्हें NEET-UG ग्रेस मार्क्स की समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति ने 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला लिया है।
Google से मांगी सलाह तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान, जानें वजह
सर्वोच्च न्यायालय ने एनटीए के इस दलील को रिकॉर्ड में लिया कि 1563 छात्रों की फिर से परीक्षा आज ही अधिसूचित की जाएगी और इसे संभवतः 23 जून को आयोजित किया जाएगा। परिणाम 30 जून से पहले घोषित कर दिए जाएंगे, ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।
SC ने लिया NTA के दलील का रिकॉर्ड
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए के इस दलील को रिकॉर्ड में लिया और 1563 छात्रों की फिर से परीक्षा आज ही अधिसूचित की जाएगी। इसे संभवत: 23 जून को आयोजित किया जाएगा और नतीजे 30 जून तक आएंगे, जिससे कि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग पर किसी भी तरह का प्रभाव न पड़े।
International Albinism Awareness Day 2024: जानिए क्या है ऐल्बिनिजम बीमारी