Modi 3.0 Oath Updates: लोकसभा चुनाव के नतीजों घोषित हो गए हैं, जिसके बाद एनडीए गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू
दिल्ली में किसी भी तरह का ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, पैराजंपर और किसी भी प्रकार के उपकरण पर पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी 9 और 10 जून के लिए रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स पोस्ट में दी जानकारी
राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 9 जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस दौरान राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाई।
लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में आज NDA की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की इस बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।