Modi 3.0 : लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 293 सीटें मिली हैं। बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की डेट को लेकर काफी दुविधा बनी हुई है। शपथ ग्रहण समारोह की तारीख में बदलाव किया गया है। सूत्रों की मानें तो मोदी 8 जून को नहीं, बल्कि 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी
कहा जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। समारोह में विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। एनडीए की बैठक में मोदी के समर्थन में प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और हमें जीत हासिल हुई है। हम सभी ने पिछले 10 साल में देश में हुए विकास को देखा है, जिसकी वजह से हमें उनकी लीडरशिप पर पूरा भरोसा है। बता दें, इस प्रस्ताव पर बीजेपी के नेता जेपी नड्डा, अमित शाह समेत एनडीए के कुल 24 नेताओं के साइन हैं।
यह भी पढ़ें- कौन होगा ओडिशा का नया CM? इन नामों की हो रही चर्चा
बीजेपी को मिलीं 240 सीटें
बता दें कि मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 240 सीटें मिली। वहीं, कांग्रेस 99 सीटों पर ही सिमट गई। हालांकि, इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश से तगड़ा झटका मिला है।