Mussoorie Tea controversy: मसूरी मुस्लिम समाज ने चाय में थूक मिलाकर पिलाने के मामले की घोर निंदा की है। इस मामले से मुस्लिम समाज बहुत ही आहत हुआ है। प्रशासन से मुस्लिम समाज दरख्वास्त करता है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मसूरी मुस्लिम समाज का किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है!
कोई बाहरी व्यक्ति मसूरी का माहौल और भाईचारा खराब नहीं कर सकता। क्योंकि, मसूरी में सभी धर्म के लोग बहुत ही भाईचारे और शांति से रहते है, जिसकी मिसाल आज तक कायम है। मुस्लिम समाज पूर्ण रूप से गलत गतिविधियों का विरोध करता है और अगर कोई भी व्यक्ति समाज में ऐसा कार्य करता है, जिससे समाज को हानि व किसी भी धर्म के प्रति कोई ठेस पहुंचती है तो मसूरी मुस्लिम समाज उसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है।
मुस्लिम समाज को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि एक लड़का जोकि एक विशेष समुदाय का बताया जा रहा है। वह मुजफरनगर का निवासी है। उसके खिलाफ मसूरी में बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। अगर यह घिरणात्मक कार्य इस व्यक्ति द्वारा किया गया है तो
मसूरी सीओ अनुज आर्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Chamoli: हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
मसूरी सीओ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मसूरी में आपसी सौहार्द को खराब करने का अधिकार नहीं है। जो भी व्यक्ति शांतिभंग या बवाल करते हुए नजर आएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में जल्द बडे स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा और जो लोग बिना सत्यापन या बाहर से आए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह का देहरादून पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार