Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में उसकी पत्नी अफशां अंसारी शामिल नहीं हुई। मुख्तार की पत्नी पर इनाम घोषित है औऱ वह फरार चल रही है। मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। प्रशासन के द्वारा सिर्फ परिवार के लोगों को ही मिट्टी देने की इजाजत दी गई। मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया गया। मौके पर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी काली बाग कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार में मौजूद।
बता दें, अफशां पर भी कई मुकदमे चल रहे हैं। उसको डर था कि कहीं उसको पुलिस वहां आने पर गिरफ्तार न कर ले। इसी डर से वह अपने पति मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में नहीं आई। यूपी में दो माफिया अतीक अहमद औऱ मुख्तार अंसारी का चैप्टर खत्म हो चुका है। माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी। वहीं, माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक आने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी अतीक के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थी। क्योंकि उसके ऊपर भी इनाम घोषित है और वह फरार चल रही है।
मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी। गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।