Suresh Gopi Resigns : नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से सांसद बने सुरेश गोपी के शपथ लेने के बाद अचानक सियासी गलियारों में उनके इस्तीफे की चर्चा होने लगी। इसके बाद सांसद सुरेश गोपी ने एक्स पर पोस्ट कर इस चर्चा पर विराम लगा दिया। बता दें, 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान उनके साथ 71 सांसदों ने भी शपथ ली थी। इन्हीं में से एक बीजेपी सांसद सुरेश गोपी हैं, जो केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। वहीं, शपथ लेते ही अचानक उनके मंत्री पद से इस्तीफे की बात सामने आई थी।
ट्वीट कर किया अफवाहों का खंडन
दरअसल, बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। ये पूरी तरह से अफवाह है। मोदी सरकार के मंत्री मंडल में शामिल होना और केरल का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।” उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केरल का विकास होगा।
सुरेश ने पहली बार केरल में खिलाया ‘कमल’
केरल में पहली बार कमल खिलाने वाले Suresh Gopi को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Suresh Gopi On Resign) ने बड़ा इनाम दिया। सुरेश गोपी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान गोपी ने केरल के मतदाताओं से वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं और भाजपा सत्ता में आती है, तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। शायद ये भी एक वजह रही होगी कि भाजपा ने सुरेश गोपी को मंत्रिमंडल में जगह दी।
अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी अभी तक 250 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अपनी एक अलग पहचान है। साल 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गोपी को त्रिशूर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2021 के विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इन हारों के बाद भी वो अपने इलाके में डटे रहे।