BJP Leader Brother Arrested: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार में भाजपा के रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई और उसके ड्राइवर को एसएसबी ने बनबसा के पास से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार पर निशाना साधा।
भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा में विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उसके ड्राइवर को अवैध कारतूस के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया गया। सतीश नैनवाल और उसके ड्राइवर से एसएसबी ने 7.65 एमएम के अवैध 40 जिंदा कारतूस बरामद किए।
यह भी पढ़ें : विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना
विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई के पकड़े जाने पर हरीश रावत ने धामी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बनबसा में सत्ता पक्ष के लोग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए हैं। इस मामले को प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि नेपाल के बॉर्डर से लगे जिलों में पहले भी इस बात पर चिंता जताई गई थी कि बॉर्डर पर कुछ अवैध गतिविधियां हो रही हैं। इसका आज प्रमाण मिल गया है कि इस प्रकार की गतिविधियों में कौन शामिल है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके द्वारा और प्रमाण एकत्र किए जा रहे हैं। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर इस विषय को उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, प्रभारी-पर्यवेक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति