Minor Boy Suicide in Child Protection Home: पौड़ी शहर के गाडोली के पास बाल संरक्षण गृह में एक बालक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 साल के बालक ने आत्महत्या की है। परिसर में लगे CCTV को देखा जा रहा है। बालक के आत्महत्या करने की सूचना पर पौड़ी के एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 17 साल का बालक जो पॉक्सो केस में बाल संरक्षण गृह में था, उसने अपनी ही शर्ट से आत्महत्या कर ली है। बालक ने बाल संरक्षण गृह के बाथरूम में ही आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर में लगे CCTV को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह निकलकर आया है कि बालक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाता है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
यह भी पढ़ें : गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति, जल पुलिस ने बचाई जान